बैरिया. भाभी के साथ देवर ने पहले दुष्कर्म का प्रयास किया, नाकाम होने पर उसके प्राइवेट पार्ट पर छड़ से प्रहार कर दिया. इससे पीड़िता जख्मी हो गई. इलाके के लिए उन्हें बैरिया पीएचसी से जीएमसीएस के लिए रेफर किया गया है. जहां उनकी इलाज जारी है. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मामले में स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई है. इधर, पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि वह शुक्रवार की रात्रि में वह अपने घर में सोई थी. उसी समय उसका देवर कमरे में घुस गया तथा उसके साथ नाजायज संबंध बनाने का प्रयास करने लगा. शोर मचाने पर अपनी भाभी के साथ मारपीट करते हुए सीने तथा गर्दन पर खरोच लिया. आरोप है कि प्राइवेट पार्ट में छड़ डाल दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई. उसके पड़ोसी ने पीड़िता को बैरिया पीएचसी पहुंचाया. जहां से डॉक्टर ने उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है. महिला ने अपने देवर तथा अपनी जेठानी पर आरोप लगाया है. बताया है कि इस घटना में उसकी जेठानी भी शामिल थी. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है