पिपरासी.सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला अंतर्गत सिंदुरिया थाना क्षेत्र के झनझनपुर रोड स्थित वाल्मीकि चौराहे पर रेलिंग विहीन पुलिया से मधुबनी शाखा की नहर में गिरने से बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला निवासी मजदूर की मौत हो गई.रात भर बाइक के साथ उसका शव नहर में पड़ा रहा. शनिवार की सुबह चौराहे पर पहुंचे लोगों ने नहर में गिर मृत पड़ा व्यक्ति की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. सेमरा थाना क्षेत्र के गांव नौतनवा के रहने वाले 38 वर्षीय देवनारायण दत्त कसमरिया झनझनपुर स्थित अखिलेश पांडेय की राइस मिल पर लंबे समय से कार्यरत थे. ठेकेदार ने सिंदुरिया स्थित राइस मिल पर किसी काम को लेकर देवनारायण दत्त को बाइक से भेजा था. काम करते-करते अधिक समय होने के कारण रात में करीब नौ बजे देव नारायण दत्त सिंदुरिया से अपने मिल के लिए निकला था. रास्ते में बाल्मीकि नगर चौराहे पर नहर में उसकी बाइक समेत वह लहूलुहान हालत में पाया गया है. वह अनियंत्रित होकर नहर में गिरा है या फिर किसी वाहन ने उसे ठोकर मारी है. यह जांच का विषय है. सिंदुरिया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बाइक सवार युवक नहर में गिरा है, या किसी वाहन ने ठोकर मारी है. इसकी भी जांच की जा रही है. मिल प्रबंधन और ठेकेदार के माध्यम से उसके स्वजनों को सूचना भेज दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है