बक्सर
. जिले में पहली बार कृषि विभाग द्वारा गेहूं के प्रमाणित बीज का उत्पादन किया जायेगा. राज्य सरकार व कृषि विभाग की ओर से प्रमाणित गेहूं योजना 2024-25 बीज उत्पादन के तहत किसानों द्वारा 400 हेक्टेयर में बीज उत्पादन किया जायेगा.गेहूं की बुवाई सुपर सीडर ड्रील के माध्यम से होगा
इसी कड़ी में जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर की उपस्थिति में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन के लिए चौसा प्रखंड के सिकरौल पंचायत के कलस्टर में गेहूं की बुवाई सुपर सीडर व सीड ड्रील द्वारा किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि जिले के तीन प्रखंडों को आधार बीज से प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन के लिए चयनित किया गया है. इसमें चौसा प्रखंड में 176 हेक्टेयर, राजपुर प्रखंड में 272 हेक्टेयर, इटाढ़ी प्रखंड में 27 हेक्टेयर भूमि में प्रमाणित गेहूं बीज का उत्पादन कराया जायेगा. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर किशोर ने बताया कि प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए चयनित कृषकों के बीच आधार बीज का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करें साथ ही साथ खरपतवार प्रबंधन, सिंचाई एवं कीट प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें. मौके पर उप परियोजना निदेशक-सह-सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण बेबी कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डुमराॅंव शेखर कुमार, सहायक निदेशक(शष्य) उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है