बड़हरा.
मां गंगा की आरती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सोन गंगा संगम तट बिंदगावां पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों की मांग पर कहा कि उनकी सरकार बनने पर सोन गंगा संगम को तीर्थ क्षेत्र बनाया जायेगा. इस दौरान एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजद सुप्रीमो के साथ कई नेताओं ने भाग लिया. उधर उन्हें सुनने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई थी. मंच पर ही ब्राह्मण के द्वारा उनके हाथों से गंगा पूजन कराया गया एवं उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गयी. इधर उनके आगमन को लेकर कोईलवर से लेकर बिंदगवां सोन गंगा संगम तट तक प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गयी थी. इस बीच कोईलवर से कार्यक्रम स्थल तक जाने के दौरान कोइलवर में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, मौर्या होटल के डायरेक्टर बीडी सिंह, राजद नेता रामबाबू सिंह समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.भोजपुर में आग तापने के दौरान महिला झुलसी : आरा़
भोजपुर जिले के सिकरहता थाना क्षेत्र के सिकरौल लख गांव में शनिवार की शाम आग तापने के दौरान एक महिला बुरी तरह झुलस गयी़ इसके बाद परिजन द्वारा उसे अनान-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है़ जानकारी के अनुसार झुलसी महिला सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल लख गांव निवासी धनजी कुमार की 20 वर्षीया पत्नी धनामुनी देवी है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम को बोरसी पर आग ताप रही थी़ उसी दौरान उसकी नाइटी आग की लहरों की चपेट में आ गयी़ देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गयी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. इसके बाद जब वह चिल्लाने लगी। तभी उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आए और आग को बुझाया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है