संवाददाता, देवघर : बाबा नगरी में हेमंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को अगहन मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि पर विभिन्न स्थानों पर मां हेमंती दुर्गा पूजा को लेकर बेल वृक्ष के नीचे पूजा की गयी तथा माता को निमंत्रण दिया गया. वहीं सप्तमी तिथि पर बेल वृक्ष के नीचे से माता को डोली में बिठाकर महास्नान करने के बाद बेदी पर मां को बैठाया जायेगा. पूजा को लेकर पूजा समिति की ओर से सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूजा समिति की ओर पूरे विधि विधान से माता की पूजा की जा रही है. चकमिश्र बांध, जरुवाडीह में हेमंती दुर्गा पूजा समिति की ओर बेल वृक्ष के नीचे मिथिलेश महाराज ने वैदिक विधि से विशेष पूजा-अर्चना कर माता को निमंत्रण दिया. रविवार को सप्तमी तिथि पर माता को बेदी पर बैठाया जायेगा. पूजा को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है