वरीय संवाददाता, देवघर : गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में शनिवार को साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के नये विचारों, परियोजनाओं व वैज्ञानिक नवाचारों की प्रस्तुति दिखायी. इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में विद्यार्थियों की भागीदारी के साथ उनके अभिभावक भी पहुंचे. इस दौरान करीब छह सौ विद्यार्थियों के द्वारा 150 मॉडलों की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसके अलावा प्रदर्शनी के दौरान मंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक सरोकारों से जुड़े नुक्कड़ नाटकाें की भी प्रस्तुति की गयी.
प्रदर्शनी में ये रहे आकर्षण के केंद्र
प्रदर्शनी में ड्रोन, मानव को देखकर विद्युत उपकरण का चलना व बंद होना, ध्वनि संचालित वाहन, रोबोट, अनंत कुआं, डैम का मॉडल, कचरे से बिजली उत्पादन, नदी-तालाब की सफाई करने वाली मशीन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एकीकृत कृषि आर्थिक मॉडल, सिक्योरिटी अलार्म, चुंबकीय ट्रेन, भारतीय अर्थशास्त्र से संबंधित मॉडल, शारीरिक संरचनाओं को समझाते हुए मॉडल, सौरमंडल, लावा लैंप कृत्रिम रक्त रंग तथा विभिन्न रासायनिक प्रक्रिया से संबंधित मॉडल, सेंट्रल लाइब्रेरी का कॉन्सेप्ट से संबंधित मॉडल, बच्चों के द्वारा बनायी गयी प्रतिमा, बच्चों के द्वारा बनायी गयी कलाकृति आकर्षण का केंद्र रही.झारखंडी, कत्थक व बिहु नृत्य की दी प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान, झारखंडी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, बिहू नृत्य, कथक नृत्य, उप शास्त्रीय नृत्य व संगीत, एकल गायन और एकल नृत्य की विहंगम प्रस्तुति कर समा बांध दिया. वहीं भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा व बाल श्रम पर आधारित अंग्रेजी में नुक्कड़ नाटक ने समाज के लोगों का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया.इन अतिथियों ने दर्ज करायी उपस्थिति
प्रदर्शनी के दौरान अतिथियों में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स, देवघर के अध्यक्ष रामसेवक सिंह गुंजन, रेड रोज स्कूल के प्राचार्य अनिल पांडे व डीएवी पब्लिक स्कूल, कास्टर टाउन के प्राचार्य दिलीप सिंह के साथ अन्य लोगों ने प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी अद्वितीय प्रदर्शनी है जिसमें लगभग एक चौथाई मॉडल राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी के अनुरूप हैं. यह जानकारी स्कूल के मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी अद्वितीय है, जिसमें लगभग एक चौथाई मॉडल राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शनी के अनुरूप हैं.
छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा का विकास करना लक्ष्य : प्राचार्य
जीडी डीएवी, भंडारकोला के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक व व्यावहारिक रूप से वैज्ञानिक सिद्धांतों की समझ को व्यक्त करने के इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका सार्थक परिणाम सामने आया. छात्रों में वैज्ञानिक भावना और जिज्ञासा का विकास करना ही स्कूल प्रशासन का लक्ष्य है.
एकीकृत कृषि आर्थिक मॉडल की प्रस्तुति
प्रदर्शनी में एकीकृत कृषि आर्थिक मॉडल आकर्षक रही. इसमें दर्शाया गया था कि खेती में संसाधनों के कुशल प्रबंधन से लाभ को अधिकतम करते हुए लागत को न्यूनतम कैसे किया जा सकता है. इस मॉडल में प्रत्येक घटक एक-दूसरे से जुड़ा हुए हैं, जिससे एक आत्मनिर्भर प्रणाली बनती है. जहां एक गतिविधि का अपशिष्ट दूसरी गतिविधि के लिए मूल्यवान इनपुट बन जाता है. वहीं वाइंड इनर्जी से बिजली के उत्पादन को बढ़ाने का काम किया जा सकता है. कक्षा 10ए की छात्रा दिप्ति राज, अवनीता भाष्कर, आयुषी कुमारी तथा 11वीं सी की छात्रा ऋचा राज, रिचा सिं, रिशु ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये.हाइलाइट्स
भंडारकोला स्थित जीडी डीएवी पब्लिक स्कूल में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की लगी प्रदर्शनीनुक्कड़ नाटक के जरिये छात्रों ने सामाजिक कुप्रथाओं पर किया प्रहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है