फोटो- लोगो जरूर लगाये
वरीय संवाददाता , जमशेदपुर
:बर्मामाइंस थानांतर्गत सेवा आश्रम के राजेश शर्मा (48) ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. राजेश की पत्नी कुछ काम के लिए घर से बाहर निकली थी. उसी दौरान राजेश ने आत्महत्या कर ली. जब उसकी पत्नी घर पर आयी तो उसे फंदे से लटका पाया. उसके बाद हल्ला कर उसने आस पास के लोगों की मदद से उसे फंदे से नीचे उतारा. उसके बाद बर्मामाइंस पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा के तीन बच्चे है. वह नशा का काफी आदि हो गया था. पुलिस ने बताया कि वह जहां- तहां ठेकेदारी में काम करता था. पूर्व में भी राजेश ने आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस ने बताया कि मौके से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पत्नी ने भी आत्महत्या के कारण के बारे में कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है. पत्नी के अनुसार उन दोनों का आपस में कोई विवाद नहीं हुआ था.पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है