Table of Contents
INDIA Alliance: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को लीड करने की इच्छा जाहिर कर राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. इस बयान पर गठबंधन के सहयोगी दल के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. सभी ने इस फैसले का सम्मान और स्वागत किया है. तो पहले जानते हैं ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन पर क्या दिया था बयान.
INDIA Alliance: बंगाल से चला सकती हूं इंडिया गठबंधन
ममता बनर्जी ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि अगर उन्हें इंडिया गठबंधन को चलाने का मौका मिलता है, तो सुचारू ठंग से चला सकती हैं. दरअसल उनसे महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की हार पर सवाल किया गया था. उसपर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैंने इंडिया गठबंधन का गठन किया था. अब इसका प्रबंधन, मोर्चा चलाने वालों की जिम्मेदारी है. अगर वो इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं. उसके बाद उन्होंने कहा, मैं कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा. ममता दीदी से जब पूछा गया कि वो गठबंधन को लीड क्यों नहीं करती हैं? तो इसपर उन्होंने कहा, अगर मुझे मौका मिलता है, तो इसे सुचारू ढंग से चला सकती हूं. उन्होंने कहा, मैं बंगाल से ही गठबंधन को चला सकती हूं.
‘इंडिया’ गठबंधन की जिम्मेदारी मिली तो उसे संभालने को तैयार हैं ममता : कुणाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का नेतृत्व करने की इच्छा जतायी है. इस पर तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं. बनर्जी के लिए बंगाल पहली प्राथमिकता है. बंगाल को वह प्यार करती हैं, बंगाल में ही उनका जन्म हुआ है. वह अपना पूरा जीवन बंगाल में बिताना चाहती हैं. उनका अभी दिल्ली में कोई बड़ा पद या जिम्मेदारी लेने का इरादा नहीं है.
शरद पवार ने कहा, ममता बनर्जी गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं
ममता बनर्जी के बयान पर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, हां निश्चित रूप से वह गठबंधन का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. वह इस देश की एक प्रमुख नेता हैं. उनमें वह क्षमता है. उन्होंने संसद में जो नेता चुनकर भेजे हैं वे जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ और जागरूक लोग हैं. इसलिए उन्हें ऐसा कहने का अधिकार है.
राउत बोले- हम भी चाहते हैं कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की प्रमुख भागीदार बनें
ममता बनर्जी के बयान पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा, हम ममता जी की इस राय को जानते हैं. हम भी चाहते हैं कि वह इंडिया गठबंधन की प्रमुख भागीदार बनें. चाहे वह ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना, हम सब एक साथ हैं. हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे.
सुप्रिया सुले ने कहा, अगर ममता बनर्जी लीड करती हैं, तो खुशी होगी
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ममता बनर्जी निश्चित रूप से इंडिया गठबंधन की अभिन्न अंग हैं. लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी होती है, इसलिए अगर वह अधिक जिम्मेदारी लेना चाहती हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी.