राम सीता विवाह पंचमी के दूसरे दिन शनिवार को बाटा गली स्थित राम जानकी मंदिर में राम कलेवा का आयोजन किया गया. भगवान राम व सीता को व्यंजनों का भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया. महंत पंडित कृष्ण कुमार पांडेय ने बताया कि आयोजन में महिलाओं ने पकवान आदि बनाकर सीता की विदागरी के लिए संदेश भेजा. रविवार को भानु सप्तमी का पर्व मनाया जायेगा. मंदिर परिसर में ही गौरांग संकीर्तन समिति भागलपुर के कार्यक्रम प्रमुख पारस कुंज की अध्यक्षता में शुरू हुए भजन-कीर्तन का समापन हो गया. विवाह उत्सव में भंडारा का आयोजन हुआ. लोक भजन गायक गुरुचरण यादव, घनश्याम शर्मा, उभरती भजन गायिका किरण प्रीतम, रानी गुप्ता, पारस कुंज, डॉ जयंत जलद, आत्माराम झुनझुनवाला, योगेन्द्र झा, दशरथ राम, अशोक ठाकुर आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. मौके पर कृष्णा कुमार पाण्डेय, आशुतोष प्रसाद बाटू, आत्माराम झुनझुनवाला, रवि कुमार लाट, पारस कुंज, डॉ जयंत जलद, सत्येन भास्कर, डॉ सत्यम शरणम, नंदकिशोर, जयप्रकाश पोद्दार, मुरारी गुप्ता, आलोक कुमार, किशनकांत जोशी, अनिल खेतान, बजरंगी यादव, आशीष शर्मा आदि उपस्थित थे.
17 दिवसीय अन्नपूर्णा महोत्सव का समापन
17 दिवसीय अन्नपूर्णा महोत्सव अगहन कृष्ण पक्ष पंचमी 20 नवंबर को शुभारंभ हुआ था. जिसका समापन सात दिसंबर शनिवार को हो गया. कुपेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि माता अन्नपूर्णा देवी की पूजा, कलश स्थापन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. प्रतिदिन पूजा-अर्चना भक्तों द्वारा किया गया. समापन पर भक्तों को धान बाली का प्रसाद और जयंती दिया गया. समापन जागरण का आयोजन किया गया. इसी दौरान 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन का आयोजन हुआ. मौके पर सच्ची देवी, रानी देवी, ज्योति कुमारी, विंध्यवासिनी देवी, विश्वेश्वर, विशाल कुमार, राहुल कुमार, चंदन झा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है