टंडवा. थाना क्षेत्र फुलवरिया-कढनी निवासी मजदूर की शनिवार को मुगलसराय में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बाली भुइयां (30) के रूप में हुई. बाली मुगलसराय की एक कंपनी में मजदूरी करता था. वहां से घर आने के लिए वह ट्रेन पकड़ने के लिए मुगलसराय स्टेशन गया था. रेलवे ट्रैक पार करने के वह ट्रेन की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कोहरे के करण यह हादसा हुआ. रेल हादसे में बाली की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. भाजपा नेता गोविंद तिवारी व पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन, सांसद व विधायक से शव को मंगाने की मांग की है.
पुआल के तीन मचान में आग लगी
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सिंदुरबे गांव में शनिवार शाम पुआल के तीन मचान में अचानक आग लग गयी. इस घटना में दासो उरांव, मोसो उरांव व सिलेना देवा का पुआल जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. भुक्तभोगियों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.ट्रैक्टर से सामान की चोरी
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में शुक्रवार रात चोरों ने ट्रैक्टर से बैटरी, मीटर, पानी का मोटर सहित कई सामान चुरा लिया. मनोज कुमार ने बताया कि घर के सामने ही ट्रैक्टर खड़ा किया था. शनिवार को सुबह देखा तो ट्रैक्टर से कई सामान गायब था. चोरों ने गांव के राजेश भुइयां के घर ने पानी का पंप व दो बोरा मकई भी चुरा लिया है. भुक्तभोगियों ने चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है