जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरुमडीहा में शनिवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खरपोका के बिरहोर टोला निवासी 26 वर्षीय अजय बिरहोर (पिता कारू बिरहोर) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक यदुडीह हॉल्ट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान घुमावदार मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर पलट गयी, जिससे अजय बिरहोर (पिता कारू बिरहोर), वीरेंद्र बिरहोर (पिता स्वर्गीय बुधन बिरहोर) व जोजो बिरहोर (पिता जीतन बिरहोर) गिर गये. अजय बिरहोर को गंभीर चोट आयी. वहीं दो अन्य युवकों को हल्की चोट लगी. अजय को निजी वाहन से सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने अजय बिरहोर को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव घर ले गये और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. अजय गांव में मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था़ उसके दो बच्चे हैं.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे
झुमरीतिलैया. कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल की पहचान वैशाली प्रेस गली तिलैया निवासी 19 वर्षीय गोविंद सिंह (पिता लक्ष्मण सिंह) के रूप में हुई है़ बताया जाता है कि सुबह करीब 11 बजे गोविंद रेललाइन पार कर रहा था़ इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया़ हादसे में उसके दोनों पैर कट गये. गंभीर स्थिति में युवक को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है़ घायल अपने परिवार का इकलौता पुत्र है़वाहन के धक्के से छात्रा घायल
चंदवारा. थाना क्षेत्र के गजरे में शनिवार थाम से चंदवारा की ओर आ रहे मालवाहक वाहन की चपेट में आने से गजरे निवासी सरफुद्दीन अंसारी की 12 वर्षीय पुत्री शबनम परवीन घायल हो गयी. शबनम स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी़ इसी क्रम में ये हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने शबनम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है़ इधर, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है