15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुकुल स्कूल में खेल प्रतिस्पर्धा का समापन

पड़वा स्थित गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित गुरुकुल स्कूल में खेल प्रतिस्पर्धा का समापन शनिवार को हुआ.

फोटो 7 डालपीएच- 2

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पड़वा स्थित गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित गुरुकुल स्कूल में खेल प्रतिस्पर्धा का समापन शनिवार को हुआ. खेल प्रतिस्पर्धा में गौरव ग्रुप ने 19 मेडल लाकर प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं 11 मेडल लाकर गरिमा ग्रुप दूसरे स्थान रहा. जबकि नौ मेडल लाकर गर्व ग्रुप ने तीसरे स्थान रहा. स्पर्धा में विद्यालय के तीनों ग्रुप को मिलाकर लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया. खेल कार्यक्रम में कबड्डी, खो-खो, रेस ,100 मीटर दौड़, कुर्सी रेस इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू जिला के सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह, गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार द्विवेदी, कठौतिया कॉल माइंस के सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने भाग लिया. मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी कार्य को करते रहने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है. कहा कि हर समस्या का हल होता है, आज नहीं तो कल होता है. बशर्ते उस हल की तलाश में लगे रहना पड़ता एवं संघर्ष करना पड़ता है. गिरिवर स्कूल के प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं. जिससे तनाव दूर होता है. सीएसआर हेड शोभारानी मोहंती ने कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप हमें मजबूत बनाता है. खेल से नेम और फेम दोनों प्राप्त होता है. ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि टीम स्पिरिट से हर काम संभव हो जाता है. खेल में हार जीत लगा रहता है. खेल मेडल के लिए नहीं, बल्कि अपने मानसिक विकास के लिए भी खेला जाता है. गुरुकुल के प्रधानाध्यापक सहेंद्र साव ने भी कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग होना चाहिए, जो हमें मनोरंजन ही नहीं करता, बल्कि अनुशासित भी बनाता है. मौके पर सीमा श्रीवास्तव , विजय लक्ष्मी चौबे, अनुश्री, अभिलाषा मिश्रा, रजनी सिंह, प्रीति कुमारी, अनुष्का सिंह, संध्या मिश्रा, नेहा शुक्ला , रूपेश सिंह, साकेत पांडे, कृष्ण कुमार पाठक, पवन कुमार मेहता, सतीश तिग्गा, विद्यालय के अन्य कर्मचारी विपिन सिंह रानी देवी एवं सुहाग देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें