प्रसव के लिए भरती पत्नी को खाना पहुंचाने अस्पताल जा रहा था जाकीर फोटो 7 डालपीएच- 11 चैनपुर. पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह मेदिनीनगर- रामकंडा मुख्य पथ के बागनी झरिया के समीप बाइक सवार 26 वर्षीय जाकिर अंसारी के सिर को हाइवा ने पूरी तरह से कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे की बतायी जाती है.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस व चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. हाइवा को पकड़ने व मुआवजा की मांग को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक सड़क को जाम रखा. रामगढ़ थाना प्रभारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. लेकिन मुआवजा दिलाने व अज्ञात हाइवा को जब्त करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे व थाना प्रभारी को मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने एवं अज्ञात वाहन को चिन्हित कर पकड़ने को कहा. श्री त्रिपाठी के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है