14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें : पार्वती

निवार को मां शिवकुमारी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मां बाल विकास विद्यालय की शाखा होलेया रोड, उपरीकला परिसर में कला - विज्ञान प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

श्री मां बाल विकास विद्यालय में कला-विज्ञान प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न फोटो 7 डालपीएच- 3 प्रतिनिधि : हुसैनाबाद : शनिवार को मां शिवकुमारी देवी सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मां बाल विकास विद्यालय की शाखा होलेया रोड, उपरीकला परिसर में कला – विज्ञान प्रदर्शनी व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता निदेशक सह प्राचार्य डॉ जीतेन्द्र प्रसाद ने की. संचालन रविंद्र कुमार व शैलेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम का उदघाटन हुसैनाबाद महिला थाना प्रभारी पार्वती कुमारी व अभिभावकों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया. अतिथियों के सम्मान में बच्चों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी. बच्चों द्वारा स्थानीय सोहेया पहाड़ी, अनुमंडलीय अस्पताल, भीम चूल्हा, जपला स्टेशन,भीम बराज, समेत चंद्रयान, सोलर पैनल, वायु प्रदूषण, ज्वालामुखी, वाटर फॉल, स्वच्छता अभियान, इंडिया गेट,डाइजेस्टिव सिस्टम, ताजमहल, रिसाइकिल ऑफ बटरफ्लाई,कंकाल तंत्र, मानव नेत्र आदि समेत कई कलाकृतियों व मॉडल को अभिभावकों ने काफी सराहा.महिला थाना प्रभारी ने कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए संबंधित प्रश्न पूछे गये. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों की प्रस्तुति अच्छी रही. उन्होंने कई प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को मेडल, प्रतीक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. आप सबों में असीम शक्ति है. अपनी ऊर्जा को सही दिशा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर अध्ययन जरूरी है. आप सबो को मोबाइल से दूरी बनाने की आवश्यकता है. इसके लिये माता-पिता को भी सजग रहने की जरूरत है.उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को सही परवरिश देने की अपील की. साथ ही सही सोंच रखते हुए अंधविश्वास जैसे भ्रम से बचने की बात कही. साथ साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करें.उन्होंने कहा कि सकारात्मक जीवन शैली ही आगे बढ़ाने का काम करता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र प्रसाद, एसजे रहमान, रविन्द्र कुमार, जय नारायण सिंह,राहुल कुमार, अमृता कुमारी, सीमा अग्रवाल, संध्या सिंह, कुंडल राम,संतोष कुमार, दया शंकर प्रसाद, काजल सिंह,नीतू कुमारी, आरती सिंह,राहुल गुप्ता, रौशनी तारा, फिजां, विक्रम विशाल,ज्योति कुमारी, रूमी कुमारी सिंह, सानिया,अनिता देवी आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें