12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदारों को नोटिस करने का निर्देश

शनिवार को समाहरणालय के ब्लॉक सी के डीआरडीए सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई.

डीआरडीए का जिला परिषद में विलय

फोटो 7 डालपीएच-8

प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : शनिवार को समाहरणालय के ब्लॉक सी के डीआरडीए सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने की. पलामू डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह की मौजदूगी में डीआरडीए का जिला परिषद में विलय करने पर सहमति जतायी. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर निर्णय लिया गया. ग्रामीण विकास विभाग के संकल्प पर चर्चा की गयी. बताया गया कि विभाग के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिला ग्रामीण विकास शाखा के गठन की स्वीकृति दी गयी है. डीडीसी श्री अहमद ने बताया कि स्थापना के बाद से ही कई केंद्रीय योजनाओं का संचालन डीआरडीए के माध्यम से किया जाता था.डीआरडीए के कुल 24 कर्मी अब जिला परिषद में समाहित हो जायेंगे. जिला परिषद में सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुरूप कर्मियों को वेतन भुगतान किया जायेगा. बैठक में राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिये बकायेदारों को नोटिस निर्गत कर एक सप्ताह के अंदर एकमुश्त बकाया किराया जमा करने का निर्देश दिया जायेगा. किराया जमा नहीं करने पर उनसे सूद सहित किराया वसूली करने के लिए केस दायर किया जायेगा. दुकान को यथावत सील कर खाली करवाते हुए दूसरे को आवंटित कर दिया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से 15 वें वित्त आयोग मद से जिला परिषद की वार्षिक कार्य योजना 2024-25 को अनुमोदन प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा,आपुर्ति विभाग से जुड़े विषयों,शिक्षा विभाग,समाज कल्याण,भूमि संरक्षण,कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की गयी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य रामलव प्रसाद, जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह,फैजाल अहमद,आशा सिंह,छोटन सिंह, प्रदीप चावला,माया कुमारी, सुदामा राम सहित जिले के सभी प्रमुख व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें