संवाददाता ,सीवान. अपार आइडी बनाने में शिथिलता बरतने पर आठ प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शोकॉज पूछा गया है. जिन प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शोकॉज पूछा गया है, उसमें आन्दर, बसंतपुर, दरौली, हसनपुरा, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, सीवान सदर व जीरादेई प्रखंड शामिल हैं. डीपीओ एसएसए अशोक कुमार पांडे ने बताया कि सभी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का अपार आईडी बनाना अनिवार्य है. यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. बताया कि जिले में अपार आईडी बनाने की गति अत्यंत धीमी यानी 11 फीसदी होने के कारण शुक्रवार को विडियों कॉन्फ्रेसिंग में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी जताते हुए 30 दिसंबर तक शत्-प्रतिशत पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है. डीपीओ ने बताया कि इस संबंध में डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भी छह दिसंबर को जारी पत्र में सभी निजी विद्यालयों के व्यवस्थापक या प्राचार्य को प्राथमिकता के आधार पर अपार का कार्य पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया है. डीपीओ ने सख्त लहजे में कहा कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले निजी विद्यालयों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ सीबीएसइ व आइसीएसइ अथवा अन्य बोर्ड को भी सूचित करने की चेतावनी दी गई है. साथ ही डीपीओ ने बताया कि सरकारी विद्यालयों द्वारा इस कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आदेशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है