14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर एक की परीक्षा 16 से, बनाये गये हैं 24 केंद्र

sasaram news. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन (सीबीसीएस) की परीक्षा 16 दिसंबर से होगी.

सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन (सीबीसीएस) की परीक्षा आगामी 16 दिसंबर से शुरू होगी. विश्वविद्यालय से सत्र 2024-2028 के छात्रों के लिए जारी रिवाइजड परीक्षा शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. शेड्यूल के अनुसार प्रथम पाली में आर्ट्स के छात्रों तथा दूसरी पाली में कॉमर्स व साइंस संकाय के छात्रों की परीक्षा होगी. प्रथम दिन 16 दिसंबर को प्रथम पाली में मेजर कोर्स (एमजेसी) व दूसरी पाली में भी मेजर कोर्स (एमजेसी) की परीक्षा होगी. वहीं दूसरे दिन 17 दिसंबर को प्रथम व द्वितीय पाली में माइनर कोर्स (एमआईसी), 18 दिसंबर को प्रथम व द्वितीय पाली में मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स (एमडीसी), 19 दिसंबर को प्रथम व द्वितीय पाली में एबीलिटी एनहांसमेंट कोर्स (एइसी), 20 दिसंबर को प्रथम व द्वितीय पाली में स्किल एनहांसमेंट कोर्स (एसईसी) तथा 21 दिसंबर को दोनों पालियों में वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) की परीक्षा होगी. वहीं, विवि से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा कॉलेजों में ही होगी. यह परीक्षा 13 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक होगी. 24 केंद्रों पर होगी परीक्षा परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर होगी, जिसमें शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम, श्री शंकर कॉलेज सासाराम, शेरशाह कॉलेज सासाराम, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, जेएलएन कॉलेज डेहरी ऑन सोन, अंजाबित सिंह कॉलेज बिक्रमगंज, एसएन कॉलेज शाहमल खैरा देव करगहर, महिला कॉलेज डालमियानगर, अवधूत भगवान राम कॉलेज सासाराम, राम किशोर सिंह कॉलेज डालमियानगर, गिरीश नारायण मिश्रा कॉलेज परसथुआ, पटेल कॉलेज घुसिया खुर्द, बीएन कॉलेज इंदौर सासाराम, जगजीवन कॉलेज डेहरी ऑन सोन, राधा शांता कॉलेज तिलौथू, आईडीबीपी सिंह कॉलेज गढ़ नोखा, इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज, चौधरी चरण सिंह कॉलेज राजपुर, वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर बिक्रमगंज, आरएम देवी सीडी राय कॉलेज नवां कोचस, बीएड कॉलेज परसथुआ, बीपीजेपीएस महिला कॉलेज राजपुर, बाबा गणिनाथ कॉलेज डेहरी ऑन सोन, स्वामी शिवानंद जी तीर्थ कॉलेज सासाराम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें