23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : सीएम ने 60 करोड़ की लागत से बनने वाली सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटेया प्रखंड के बैरिया में सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का भूमि पूजन एवं शिलापट्ट का अनावरण किया. इस दुग्ध उत्पाद संयंत्र से पशुपालकों को होनेवाले लाभ एवं लोगों को मिलने वाले रोजगार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस पर 60 करोड़ की लागत आयेगी. कार्यक्रम में सरकार के चार मंत्री भी शामिल हुए.

विजयीपुर (गोपालगंज). कटेया प्रखंड के बैरिया में बनने वाले एक लाख लीटर क्षमता वाली सुधा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि पूजन एवं शिलापट्ट का अनावरण किया. साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने बैरिया में स्थापित होने वाले दुग्ध उत्पाद संयंत्र से आसपास के इलाके के पशुपालकों को होने वाले लाभ एवं लोगों को मिलने वाले रोजगार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. 60 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में सरकार के चार मंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज यहां दुग्ध उत्पाद संयंत्र का शिलान्यास किया गया है, इसका काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कराएं. इसका काम पूरा हो जाने से आसपास के इलाके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि जल और हरियाली के बीच ही जीवन सुरक्षित है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत करायी. पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है.

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ शिलान्यास कार्यक्रम

इसके बाद सभी मंत्री शिलान्यास स्थल पर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री रेणु देवी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ईंट रखकर शिलान्यास किया. इस शिलान्यास कार्यक्रम में कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, सांसद आलोक कुमार सुमन आदि लोग मौजूद थे. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कंफेड के एमडी, तिमुल के सभी पदाधिकारी भी थे.

शिक्षा मंत्री की पहल पर मिली मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट

स्थानीय विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के प्रयास से बैरिया में मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण की मंजूरी मिली थी. शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तीन दिनों से दिन-रात प्रशासन पूरी तैयारी में लगा था. शनिवार को सीएम अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा देरी से हेलीकॉप्टर से कटेया पहुंचे, जहां उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम मौजूद थे. सबसे पहले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने नीतीश कुमार को अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देखकर उनका स्वागत किया. उसके बाद विधायक कुसुम देवी, विधान पार्षद बीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक मंजित सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयालक्ष्मी की ओर से पौधा व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त सारण प्रमंडल गोपाल मीणा, बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन के प्रबंध निदेशक राज कुमार, निदेशक मत्स्य पालन अभिषेक रंजन, डीएम प्रशांत कुमार सीएच, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति और वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें