नवादा नगर.
जिले के सभी प्रखंडों में बिजली विभाग की ओर से 9 से 14 दिसंबर तक शिविर लगाये जायेंगे. पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस विशेष शिविर में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत पर सुनवाई की जायेगी. बिजली बिल सुधार व नये कनेक्शन के लिए आवेदन लिए जायेंगे. विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल भारती ने बताया कि सदर प्रखंड में शुरुआत में एक दिन में चार पंचायत में शिविर लगेगा. नौ दिसंबर को भदोखरा, आंति, आनंद पूरा और महुली में शिविर लगेगा. इसी तरह हर प्रखंडों में शिविर लगा कर बिजली संबंधित सभी मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा. जैसे स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें, विद्युत आपूर्ति ,विपत्र सुधार, बिल की गड़बड़ी, भुगतान, नये विद्युत संबंध, कृषि विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर इत्यादी व इन सभी शिविरों पर कनीय विद्युत अभियंता, आपूर्ति के साथ कनीय विद्युत अभियंता, राजस्व, सहायक सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक मौजूद रहेंगे. अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ता शिकायत दूर करने के लिए 09 से 14 दिसंबर तक प्रत्येक दिन पंचायत स्तर पर कैंप का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है