दाउदनगर.
अवैध खनन को रोकने के लिए केरा बालू घाट की ओर जा रहे औरंगाबाद के खान निरीक्षक मो दानिश आलम के वाहन पर बालू के अवैध धंधेबाजों द्वारा हमला किया गया है. उनके वाहन के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिये गये. घटना शनिवार की देर शाम की है. खान निरीक्षक ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए कुछ दिन पहले केरा घाट की ओर जाने वाले रास्ते को कटवाया गया था. सूचना मिली कि उस रास्ते को धंधेबाजों ने भरवा दिया है. इसकी जांच करने वे अपने वाहन से शनिवार की देर शाम केरा बालू घाट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नहर रोड से बालू घाट जानेवाले रास्ते में लगभग 50 से 60 की संख्या में अज्ञात लोगों द्वारा उनके वाहन पर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया. इस हमले में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. किसी तरह वे और उनके साथ मौजूद खनन विभाग की पुलिस बचाव करते हुए वहां से निकले और थाना पहुंचे. संवाद भेजे जाने तक इस घटना की प्राथमिकी उनके द्वारा दर्ज कराई जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है