भाजपा नेता ने विरोध में मुख्य डाक महानिदेशक को सौंपा आवेदन
रेल डाक सेवा धनबाद मंडल के अंतर्गत हजारीबाग रोड रेलवे प्लेटफार्म में स्थित इंट्रा सर्किल हब (आइसीएच) आरएमएस को कोडरमा रेलवे स्टेशन में स्थानांतरित ना कर यथा स्थिति बनाये रखने की मांग भाजपा ने की है. भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य (किसान मोर्चा) के परमेश्वर मोदी ने मुख्य डाक महानिदेशक झारखंड परिमंडल रांची को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि मुख्य डाक महानिदेशक के पत्रांक के आलोक में आइसीएच हजारीबाग रोड को कोडरमा में मर्ज करने की अनुशंसा है. इसमें कोडरमा स्थित आरएमएस कार्यालय की वर्तमान स्थिति का कोई उल्लेख नहीं है. जबकि, कोडरमा एल-2 कार्यालय के रूप में कार्यरत है. उक्त पत्र के की नोट्स-।। में यह दर्शाया गया है कि आइसीएच हजारीबाग रोड को एल-2 कोडरमा में मर्ज कर आइसीएच कोडरमा का पुनर्गठन होना है.हजारीबाग रोड स्टेशन की
उपेक्ष
ाश्री मोदी ने कहा है कि विभाग के उक्त निर्णय नियमानुकूल नहीं होने के साथ हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन की उपेक्षा की भाव को दर्शाता है. उन्होंने आवेदन के माध्यम से संबंधित विभागीय अधिकारी से मांग किया है कि आई सी एच हजारीबाग रोड को यथास्थिति बनाए रखने से संबंधित अधिसूचना अपने स्तर से जारी करें. अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगी. आवेदन की प्रति केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार संजय सेठ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल तथा उपायुक्त गिरिडीह को भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है