20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री डॉ इरफान ने स्वास्थ्य विभाग में बदलाव का लिया संकल्प

झारखंड सरकार में मंत्री पद का शपथ लेने के बाद जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का अपने क्षेत्र में स्वागत हुआ.

नारायणपुर. झारखंड सरकार में मंत्री पद का शपथ लेने के बाद जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का अपने क्षेत्र में स्वागत हुआ. रांची से लौटने के क्रम में बोकारो, गोविंदपुर, करमदहा मोड़, जुम्मन मोड़, मुरलीपहाड़ी, डाभाकेंद्र, नारायणपुर, पबिया, धरमपुर, जामताड़ा, मिहिजाम सहित कई स्थानों पर आम जनता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा मैं मंत्री नहीं, मेरी जनता मंत्री बनी है. हर एक व्यक्ति हमारे मंत्री हैं. जामताड़ा की जनता ने मुझे अपार जनसमर्थन और एकतरफा वोट देकर विधायक बनाया. आज जो मुझे मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है, यह जनता की ही देन है. डॉ अंसारी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस आलाकमान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक डॉक्टर के रूप में उन्हें स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने वादा किया कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगे. कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के लिए मैं संकल्पित हूं. पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाऊंगा, ताकि यहां की जनता को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके. एक डॉक्टर होने के नाते मैंने हमेशा लोगों की सेवा की है और अब मंत्री के रूप में भी यह सिलसिला जारी रहेगा. बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें