जमुई. जिला पुलिस ने शुक्रवार से शनिवार के बीच 24 घंटे में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि वाहन जांच में कुल 65 हजार रुपया बतौर जुर्माना वसूल किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बताया गया कि जमुई जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 12 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 65 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान एक ट्रैक्टर व तीन पिकअप को जब्त किया गया है.
बरहट थाने के समीप चलाया वाहन जांच अभियान
बरहट. एसपी चंद्रप्रकाश के निर्देशानुसार शनिवार को बरहट थाना पुलिस ने मलयपुर-बरहट मुख्य मार्ग पर थाने के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहन, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत आवश्यक कागजातों की जांच की. चार पहिया वाहनों की भी तलाशी ली गयी और वाहनों के कागजात सही नहीं पाये जाने पर जुर्माने की भी वसूली की गयी. जांच की सूचना मिलते ही वाहन चालकों में हड़कंर मच गया. कई वाहन चालक रास्ता बदलकर निकलते दिखे. वाहन जांच में शामिल पुलिस पदाधिकारी विपिनचंद्र पाल्टा ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस पदाधिकारी ने दो पहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कागजात के साथ-साथ हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं. अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है