वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले का मौसम शनिवार को शुष्क रहा. वहीं रात में तापमान कम होने से ठंड का असर बढ़ गया है. तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान दो अंक कम होकर 8.50 डिग्री तक पहुंच गया. सुबह में हल्की धुंध का असर रहा. फिर आठ बजे तक धूप निकलने से लोगों को ठंडक से राहत मिली. दोपहर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत तक पहुंच गयी. ठंड बढ़ने का मुख्य कारण पछिया हवा की गति में तेजी है. इसकी गति 6.1 किमी/घंटा रही. रविवार को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व लद्दाख इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होगी. इससे ठंडक और बढ़ेगी. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात से 11 दिसंबर के मध्य जिले में आसमान में बादल रह सकते हैं. आठ से 10 दिसंबर के दौरान जिले में एक- दो स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की वर्षा होने का अनुमान है. वर्षा की संभावना को देखते हुए धान एवं मक्का की तैयार फसलों की कटाई एवं झराई करते समय सावधानी बरतें. खड़ी फसलों में सिंचाई स्थगित करें. कीटनाशक दवा एवं खाद का छिड़काव मौसम साफ रहने पर ही करें. इधर, शनिवार को शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति संतोषजनक रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है