– सिविल सर्जन से आपदा प्रबंधन शाखा भागलपुर ने जरूरी कागजात की मांग की वरीय संवाददाता, भागलपुर कोरोना काल में जिन कर्मियों व अधिकारियों का देहांत हुआ है, उनके परिवार वालों में विशेष पेंशन दिया जायेगा. इसे लेकर विभागीय स्तर से पहल शुरू कर दी गयी है. उल्लेखनीय है कि कोविड काल में शहर की व्यवस्था, मरीजों के इलाज, वैक्सीनेशन समेत अस्पतालों में अपनी जान की बाजी लगाकर स्वास्थ्य व दूसरे विभाग के कर्मियों ने ड्यूटी की थी. महामारी उन्मूलन में कर्मियों ने अहम रोल निभाया था. इस दौरान ड्यूटी करने वाले दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे. कई की जान भी चली गयी. कोरोना संक्रमण काल में भागलपुर में अपर अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण सिंह, कार्यालय परिचारी प्रदीप कुमार घोष, कार्यालय परिचारी लक्ष्मी कुमारी, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर का देहांत हुआ था. पारिवारिक पेंशन देने के लिए कागजात मांगे गये हैं. अनुमंडल व प्रखंड के अधिकारियों से मांगी गयी सूची भागलपुर के सीएस डॉ अशोक प्रसाद ने एसडीओ कहलगांव, बीडीओ सुल्तानगंज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी सबौर एवं सन्हौला को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि जिस सरकारी सेवक का देहांत कोरोना संक्रमण के कारण हुआ है. उनके परिवार को विशेष पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति मिली है. आपदा प्रबंधन शाखा भागलपुर ने जरूरी कागजात की मांग की है. कोरोना से देहांत होने वाले कर्मियों की सूची जल्द विभाग के पास भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है