खगड़िया. न्यू होली गैंगेज पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 400 से अधिक विभिन्न वर्ग के बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर दौड़, कूद, रिले दौड़, थ्रो बाल जैसे खेलों का आयोजन किया गया. इसके अलावा अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया. स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को स्कूल परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया. स्कूल के प्राचार्य समरेश जालान ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में खेलकूद का अपना महत्व है. बेहतर शैक्षणिक माहौल के लिए स्कूल परिवार संकल्पित है. स्कूल के संरक्षक टीपी जालान ने कहा कि स्कूल की स्थापना के समय से ही उनकी सोच रही की खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ावा मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है