कटिहार. नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रोजितपुर में शनिवार को छापेमारी कर दो आरोपितों को पांच ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत छापेमारी अभियान जारी रखी है. इसी दौरान नगर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने रोजितपुर स्थित होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के समीप छापेमारी कर साबिर आलम पिता- मो हकीम, महफूज आलम पिता-साकिम दोनों-हाजीपुर वार्ड नंबर-06 मुफ्फसिल थाना निवासी को पांच ग्राम स्मैक 6300 रुपये बरामद कर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन-बीआर 39ए यू- 6511को जब्त कर लिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है