16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी के बाद जिले के धान सप्लायरों में मचा हड़कंप

मोतिहारी जिले के रक्सौल स्थित ऋपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी से जहानाबाद जिले के धान सप्लायरों में हड़कंप मचा है.

जहानाबाद

. मोतिहारी जिले के रक्सौल स्थित ऋपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी से जहानाबाद जिले के धान सप्लायरों में हड़कंप मचा है. छापेमारी की खबर के बाद जहानाबाद जिले से उसे मिल के लिए पिछले दो दिनों में एक भी गाड़ी नहीं खुली है. शुक्रवार को जब ऋपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स और ईडी छापेमारी की खबर आयी, तो धान लादने वाले ट्रकों के पहिए जहां के तहां थम गये. पूरे जिले में धान की लोडिंग बंद हो गई. जहानाबाद जिले से शुक्रवार को एक भी धान की गाड़ी नहीं खुली. दिन भर धान व्यापारियों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म रहा. धान के सीजन में जहानाबाद और अरवल जिले से मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी और नेपाल के लिए प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक खुलते हैं. अकेले ऋपुराज राइस मिल के लिए ही यहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रकें धान लेकर जाती हैं. छापेमारी की खबर के बाद शुक्रवार को जहानाबाद जिले से धान की एक भी गाड़ी कहीं के लिए नहीं खुली. शनिवार को भी ऋपुराज के लिए दोनों जिले से एक भी गाड़ी नहीं खुली है. शनिवार को मोतिहारी छोड़कर दूसरे जिलों के लिए इक्की-दुक्की गाड़ियां रवाना होने की सूचना है. छापेमारी की इस खबर के बाद धान सप्लायरों ने अपने हाथ समेत लिए हैं. वह कोई भी नया सौदा किसनों और धान के लोकल व्यापारियों से नहीं कर रहे हैं. इस कारण धान मंडी में मंदी छा गयी है. जबकि प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां जहानाबाद-अरवल जिले से धान लोड कर विभिन्न जिलों के लिए रवाना होती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें