परसा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी दी कि कांड संख्या 349/24 के तहत बाइक चोरी के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त परसा शंकरडीह गांव निवासी बिनोद महतो के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं, कुर्की वारंटी के तहत बड़की माड़र गांव निवासी स्वर्गीय रबे दिन मिया के पुत्र मकसूद मिया को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा, कोहरा मठिया गांव में शराब पीकर उपद्रव करने के मामले में स्वर्गीय मैनेजर सिंह के पुत्र सुनील साह को भी गिरफ्तार किया गया. तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने थाने लाकर उनसे पूछताछ की और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि अपराध और उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.अधिवक्ता के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
छपरा(कोर्ट) कोपा थाना क्षेत्र के कोपा दक्षिण टोला स्थित अधिवक्ता के घर में शुक्रवार की रात्रि चोरों द्वारा चोरी की गयी है. चोरों ने मुख्य दरवाजा समेत कमरे के सभी दरवाजे के ताले को काटकर घटना को अंजाम दिया. अधिवक्ता अमरेश कुमार सिंह छपरा में रह कर अपना प्रैक्टिस करते हैं और पैतृक घर में ताला लगा रहता है. चोरों ने इसी का लाभ उठाकर आराम से घटना को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में उन्हें शनिवार की सुबह पड़ोसी द्वारा जानकारी दी गयी तब उन्होंने इसकी फोन द्वारा कोपा थानाध्यक्ष को सूचना दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. थानाध्यक्ष ने डॉग स्क्वायड की मदद भी ली परन्तु कुछ खास सफलता नही मिली. हालांकि उन्होंने जल्द ही उद्भेदन करने का आश्वासन दिया है. इस सम्बंध में अधिवक्ता श्री सिंह ने चोरी की घटना को लेकर एक आवेदन दिया है जिसमें कहा है कि चोरों द्वारा उनके घर से एक लाख मूल्य के कीमती बर्तन के अलावा अनाज की भी चोरी कर ली गयी है . थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों को पकड़ने का वे हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं उम्मीद है कि जल्द ही सफलता प्राप्त हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है