15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : पहले दिन 11 केंद्रों पर ऑनर्स के 10 विषयों के पेपर थ्री की हुई परीक्षा

Chhapra News : स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 व सत्र 2022-25 की परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई.

छपरा. स्नातक पार्ट टू सत्र 2021-24 व सत्र 2022-25 की परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई. परीक्षा के पहले दिन ग्रुप ए के विषयों के अंतर्गत पहली पाली में ऑनर्स में केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जूलॉजी, फिलासफी व आइएफएफ के पेपर तीन की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी के अंतर्गत भौतिकी, होम साइंस, भूगोल, बॉटनी, हिंदी और कॉमर्स के पेपर तीन की परीक्षा ली गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने जिले के नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर, राजेंद्र कॉलेज छपरा तथा राम जयपाल कॉलेज छपरा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि परीक्षा के पहले दिन एक भी निष्कासन नहीं हुआ. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर ऑब्जर्वर की टीम भी गठित की गयी है. जिनके द्वारा प्रमंडल के सभी केंद्रों पर निरीक्षण किया जा रहा है. परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से छात्र-छात्राओं को केंद्र में प्रवेश कराया गया. बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश की अनुमति नहीं थी. छात्र व छात्राओं की अलग-अलग कतार बनाकर जांच की गयी.

परीक्षा के लिए प्रमंडल में कुल 19 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सारण जिला में 11 केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही हैं. सारण में राजेंद्र कॉलेज छपरा, जगदम कॉलेज छपरा, राम जयपाल कॉलेज छपरा, गंगा सिंह कॉलेज छपरा, जयप्रकाश महिला कॉलेज छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज छपरा, पीसी विज्ञान कॉलेज छपरा, प्रभुनाथ कॉलेज परसा, यदुनंदन कॉलेज दिघवारा, एचआर कॉलेज अमनौर तथा नंदलाल सिंह कॉलेज दाउदपुर को केंद्र बनाया गया है.

ये है परीक्षा का शेड्यूल

ऑनर्स विषयों की परीक्षा सात से 11 दिसंबर तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक निर्धारित है. ऑनर्स के सभी विषयों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए के अंतर्गत केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र व आइएफएफ विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में भौतिकी, होम साइंस, भूगोल, बॉटनी, हिंदी व कॉमर्स, ग्रुप सी में गणित, अंग्रेजी, संगीत, इतिहास, एआइएच एंड सी तथा भोजपुरी, जबकि ग्रुप डी में राजनीति विज्ञान, संस्कृत, सोशियोलॉजी, मनोविज्ञान, उर्दू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय शामिल है. ऑनर्स विषयों के अंतर्गत पेपर तीन व पेपर चार की परीक्षा होगी. 11 दिसंबर को ऑनर्स विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 13 से 23 दिसंबर के बीच सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें