मसौढ़ी. नगर के संघतपर मुहल्ले के रामव्रत दास के निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर करीब पांच लाख रुपये की 1059 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. हालांकि शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस चार शराब तस्कर को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि शराब की एक बड़ी खेप नगर के संघतपर मुहल्ले में आने वाली है, और शराब आते ही छोटे-छोटे तस्करों के बीच उसे वितरित कर देने की योजना है. सूचना के बाद अपर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच छापेमारी की. इस दौरान वहां पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. बाद में पुलिस एक शराब तस्कर जिसका नाम पुलिस को मिल चुका था, उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में तस्कर का पिता पास स्थित अपने निर्माणाधीन मकान में पुलिस को लेकर गया जहां पुलिस उक्त मकान में छिपाकर रखी गयी 1059 बोतल शराब बरामद कर लिया. अपर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार झा ने बताया कि संघतपर मुसहरी निवासी रामव्रत दास के पुत्र रौशन दास के अलावा महराजचक निवासी सिन्टु यादव, रहमतगंज निवासी अशोक कुमार एवं बद्रीबिगहा निवासी राकेश कुमार को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध शराब की तस्करी करने व अवैध शराब का संग्रह कर इसे बाजार में बेचने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि नामजद सभी तस्कर मसौढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और राकेश कुमार शराब तस्करी का पुराना व माहिर खिलाड़ी है. इसके विरुद्ध कई बार मामला दर्ज हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है