पुरुष नसबंदी अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर शनिवार को सदर अस्पताल से सिविल सर्जन व अन्य संबंधित अधिकारियों ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बताया गया कि अभियान के दौरान प्रत्येक प्रखंड द्वारा कम से कम 20 पुरुष नसबंदी की उपलब्धि सुनिश्चित की जायेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि इस अभियान के दौरान पूरे राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं उपलब्ध साधनों को प्रत्येक योग्य दंपति तक पहुंचाना है. शादी के बाद दो साल का अंतर, दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर तथा दो बच्चों के बाद स्थायी विधि अथवा लम्बे समय तक प्रयोग किये जाने वाले अस्थायी विधि जैसे आईयूसीडी, अंतर आदि के प्रयोग पर अधिक बल दिया जाना है जिससे मातृ मृत्युदर तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके. इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि एएनएम, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सखी मंडल, पंचायत सचिव/मुखिया, नेहरू युवा केंद्रों आदि का विशेष सहयोग प्राप्त किया जाये. इनके द्वारा ग्राम स्तर पर आम सभा के बैठकों में छोटा परिवार सुखी परिवार तथा सही अंतर ही है स्वस्थ मां एवं स्वस्थ बच्चे का मंतर के संदेश को प्रचारित किया जाये. बैठक के माध्यम से योग्य पुरुष को नसबंदी हेतु उत्प्रेरित किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है