– सुनील सिंह की हत्या करने के बाद शहर से बाहर भाग गया था बिट्टू
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर
रहरगोड़ा के ईंट कारोबारी अजीत सिंह पर फायरिंग और सुनील सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में बिट्टू ने एक ही हथियार का प्रयोग किया था. जिसे पुलिस ने जोजोबेड़ा के पास एक पुराने मकान की दीवार से बरामद किया है. सुनील सिंह की हत्या में और कौन दो लोग शामिल हैं, उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील सिंह की हत्या करने के बाद वह एक व्यक्ति की मदद से बिट्टू बोकारो चला गया. बोकारो के बाद वह सासाराम गया. उसके बाद यूपी चला गया. इस दौरान बिट्टू की जिन- जिन लोगों ने मदद की उसके बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. सूचना यह भी है कि जोजोबेड़ा के पास से बिट्टू के निशानदेही पर दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस कोई भी जानकारी देने से साफ इंकार कर रही है.
परसुडीह पुलिस ने बिट्टू कामत को पूछताछ के लिए 72 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था. रिमांड की अवधि समाप्त होने पर परसुडीह थाना की पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के दौरान पुन: 24 घंटे के लिए रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल किया था. जिस पर कोर्ट ने 24 घंटे रिमांड की और अवधि पुलिस को दी थी. इस दौरान पूछताछ करने के बाद पुलिस ने शनिवार को बिट्टू कामत को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है