14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: अडानी ग्रुप को तालडीही खदान लीज पर देने का श्रमिक यूनियनों ने किया विरोध

Rourkela News: बरसुआं में पांच श्रमिक यूनियनों ने सेल की तालडीही खदान लीज पर अडानी ग्रुप को दिये जाने का विरोध जताया है.

Rourkela News: लहुणीपाड़ा ब्लॉक की शस्यकला पंचायत के बरसुआं में शुक्रवार को पांच श्रमिक यूनियनाें की संयुक्त प्रतिवाद सभा हुई. इसमें अदानी ग्रुप को सेल के तालडीही खदान 25 साल की लीज पर देने का विरोध किया गया. साथ ही इस लीज को रद्द करने की मांग की गयी. साथ ही इसके विरोध में आगामी दिनों में जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गयी. विदित हो कि स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया (सेल) की ओर से संचालित आरएसपी (राउरकेला स्टील प्लांट) को कच्चा माल मुहैया करानेवाली चार खदानें मसलन लहुणीपाड़ा ब्लॉक के बरसुआं समेत कालटा, तालडीही व बोलानी को 25 वर्षीय एमडीओ (माइनिंग डेवलपर एंड ऑपरेटर) अनुबंध के माध्यम से अडानी ग्रुप को देने का विरोधी धीरे-धीरे तेज होने लगा है.

तालडीही खदान के सामने 28 नवंबर से जारी है धरना

इसे लेकर सबसे पहले बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा के नेतृत्व में 28 नवंबर को तालडीही खदान के समक्ष प्रदर्शन करने के साथ धरना शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है. वहीं लहुणीपाड़ा ब्लॉक के बरसुआं में शुक्रवार को पांच श्रमिक संगठनों ने वहां पर आंदोलन किया. जिसमें लीज रद्द नहीं होने तक आंदाेलन जारी रखने की बात कही गयी. इस दौरान राउरकेला श्रमिक संघ (आरएसएस) के महासचिव प्रशांत बेहेरा, गांगपुर मजदूर मंच के अध्यक्ष जॉर्ज तिर्की, इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बणई के पूर्व विधायक जर्नादन देहुरी ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान नॉर्थ ओडिशा वर्कर्स एसोसिएशन के सचिव प्रसन्न नायक, ओडिशा मिनरल वर्कर यूनियन के प्रफुल्ल सामल, शक्त संग्राम कमेटी के सुरेश मुंडा, बरसुआं टिपर ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश नायक, रमेश चंद्र स्वांई समेत अन्य नेता शामिल थे. जिसमें लीज रद्द नहीं होने पर आगामी दिनों में जोरदार आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गयी.

25 साल के लिए अडानी ग्रुप को दी गयी है तालडीही खदान

सेल, आरएसपी की तालडीही खदान अगले 25 वर्ष के लिए अडानी ग्रुप को सौंपी गयी है. इसके लिए पिछले दिनों सेल, आरएसपी के अधिकारियों व अडानी समूह के अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किया था. इसके बाद से ही इसका विरोध जारी है. पिछले दिनों विधायक लक्ष्मण मुंडा के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के साथ ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की विधायक व समर्थकों के साथ झड़प भी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें