कटिहार. एसबीआई कटिहार द्वारा शनिवार को हाजीपुर अवस्थित कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में एकाउंट ओपनिंग कैम्प लगाया गया. जहां जीरो बाइलेंस पर शिक्षक, कर्मियों व छात्र छात्राओं का खाता खोला गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी एवं एसबीआई ब्रांच के मुख्य प्रबंधक द्वारा कॉलेज के सभी शिक्षकों, कर्मियों व छात्र छात्राओं का न केवल सुगम तरीके खाता खोला गया. बल्कि सभी तरह के बैकिंग सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया. इस दौरान एसबीआई द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में लोन, प्रसनल लोन, होम लोन सहित अन्य सभी बैकिंग से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी. जिसके बाद करीब दो सौ छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षकेत्तर ने उत्सुकता से खाता खुलवाया. मुख्य प्रबंधक व उनकी टीम द्वारा सभी छात्रों, शिक्षकों के बीच साइबर ठग से बचाव के लिए सभी उपायों को बताया गया. साथ ही इससे सावधानी बरतने की अपील की गयी. मौके पर प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी, मीडिया प्रभारी सह सहायक प्राध्यापक डॉ अरविंद प्रसाद, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ राशिद मुस्तफा, डॉ सूर्यकुमार, डॉ धीरेन्द्र कुमार, प्रो प्रदीप शमा, प्रो सुमनकुमार, प्राे अभिजित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है