जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का इंटरनेट पर लूडो खेलने के दौरान दरभंगा के एक युवक से पहचान हुई, जो प्यार में बदल गया. इसके बाद युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा प्रेमी युगल को दरभंगा के कुशेश्वर नाथ से बरामद किया गया है. ईस्ट कॉलोनी थाना के कार्यकारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि बांका जिला के अमरपुर थाना अंतर्गत भीमसेन मखदूमा की एक युवती अपने माता-पिता के साथ जमालपुर के सिकंदरपुर शिवालय समीप किराए के मकान में रहती है. ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान उसकी दोस्ती दरभंगा जिला के गौरा मानसिंह परसुरमा के सरौनी रही टोल निवासी अनिल चौपाल के पुत्र रतन कुमार चौपाल से हुयी. इस बीच दोनों की बात फोन पर भी होने लगी. वहीं दो दिसंबर को रतन कुमार चौपाल जमालपुर पहुंचा और लड़की को लेकर फरार हो गया. जिसे लेकर लड़की की मां द्वारा ईस्ट कॉलोनी थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच के दौरान युवती के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया. जिससे उसके दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस द्वारा प्रेमी युगल को दरभंगा से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि युवती को मेडिकल और 164 के बयान के लिए मुंगेर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है