मुंगेर. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रसव पश्चात महिलाओं को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारी व प्रखंड लेखापाल को दिया है. सिविल सर्जन ने इसके लिए कैंप मोड में काम करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन ने लाभुक महिलाओं से भी आग्रह किया है कि जिनका भी जेबीएसवाई योजना के प्रोत्साहन राशि का भुगतान लंबित है. वह अपना कागजात, आधार कार्ड और बैंक एकाउंट के साथ संबंधित अस्पताल में जमा करें. सभी डाक्यूमेन्ट जमा करने के बाद भी अगर प्रोत्साहन राशि के भुगतान में किसी प्रकार की दिक्कत आती है या प्रोत्साहन राशि के भुगतान के एवज में अवैध राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत सिविल सर्जन या डीपीएम के मोबाइल नंबर पर करें. सिविल सर्जन ने निर्देशित किया कि जेबीएसवाई के लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतान मामले में डाक्यूमेंट जमा नहीं करने वाले लाभुकों का दावा ज्यादा पुराना हो जाने पर बाद में उनके दावों पर विचार नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है