गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड के अर्जुनबेड़ा स्थित आश्रम आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की 62 छात्राएं स्कूल की समस्या को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं. सीओ मनोहर लिंडा तथा बीडीओ डांगुर कोड़ाह से मिलकर विद्यालय की समस्याओं को रखा. यह स्कूल एनजीओ स्लाइड संस्था की और से संचालित है. 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी. इस विद्यालय में कक्षा छह से दसवीं तक की पढ़ाई होती है. छात्रावास में 180 छात्राएं रहती हैं. विद्यालय में दिन में सुरक्षा की सुविधा नहीं है. सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है.
जान जोखिम में डाल रहती हैं छात्राएं
छात्राओं ने बीडीओ व सीओ से कहा कि विद्यालय में मेन्यू के आधार पर तो दूर, भरपेट भोजन नहीं मिलता है. बेंच-डेस्क नहीं रहने के कारण हमलोग जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं. इससे ठंड में काफी परेशानी होती है. वार्डन के मुताबिक विद्यालय में फंड नहीं रहने के कारण छात्राओं को मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं हो रहा. पानी की सुविधा नहीं है. बिजली नहीं रहती. स्कूल की दीवारों में दरारें पड़ गयी हैं. छात्रा जान जोखिम में डालकर रहती है. जानकारी मुताबिक 2017-18 में छात्रावास के लिए उपयोगी सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी. उसके बाद से नहीं मिला. छात्राएं अपने से घर से सामान लेकर आती हैं. कक्षा छह के लिए बेंच-डेस्क तक नहीं है. जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. नयी छात्राओं को स्कूल ड्रेस भी नहीं मिला है. एक भी छात्रा को आई कार्ड नहीं दिया गया है. मजे की बात यह है कि जिस बच्ची को कक्षा छह में ड्रेस मिला था, वही ड्रेस कक्षा 9 में भी पहन रही. इस विद्यालय में 200 बेड की सुविधा है. विभाग उदासीन हैसर! हमलोग बहुत मुश्किल में हैं, कोई नहीं सुनता : छात्राएं
छात्राओं ने बीडीओ-सीओ से कहा कि सर हमलोग बहुत मुश्किल में रहकर पढ़ाई कर रही हूं. किसी को बोलने से कोई नहीं सुनता. सीओ मनोहर लिंडा ने कहा सभी समस्या को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे. जितना संभव है प्रयास करेंगे. बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने कहा इस तरह की समस्याएं दुखद है. जल्द टीम गठित कर जांच की जायेगी. प्रमुख शुभजीत मुंडा ने कहा इस विषय पर जल्द ही उपायुक्त के सामने बात को रखूंगा. पानी की सुविधा अपने स्तर से जल्द दूर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है