9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उलबेड़िया में युवक पर हथियार से हमला, मौत

दो रिश्तेदार गिरफ्तार

दो रिश्तेदार गिरफ्तार हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत विशेश्वरपुर गांव में दुकान से घर लौटने के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम समीरन पंडित (40) था. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इस घटना में पुलिस ने मृतक के दो रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रिश्ते में चचेरे भाई हैं. हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतक समीरन पंडित की पत्नी रानु बाला मंडल तृणमूल कार्यकर्ता है. वह यहां के तपना ग्राम पंचायत में वर्ष 2018 से 2023 तक सदस्य थी. इसी दौरान आवास योजना के लिए जरूरतमंदों की एक सूची तैयार हुई थी. इस सूची में गिरफ्तार दोनों रिश्तेदारों का नाम नहीं आने पर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. शुक्रवार रात को करीब आठ बजे समीरन दुकान से घर जा रहा था कि उसी समय कुछ लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमले कर दिये और वहां से भाग निकले. ग्रामीणों की नजर समीरन पर पड़ी. उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक सुबिमल पाल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रारंभिक तौर पर पुलिस का अनुमान है कि यह हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें