खड़गपुर. खड़गपुर शहर के श्रीकृष्णपुर इलाके में खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष के मकान के सामने एक तृणमूल कार्यकर्ता ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें अश्लील भाषा में गाली-गलौज की और उन्हें धक्का दे दिया, जिसके बाद इलाके लोगों व तृणमूल कार्यकर्ता को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद ईशान है. आरोपी युवक खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर छह का निवासी है, जबकि खड़गपुर नगरपालिका की चेयरपर्सन वार्ड नंबर सात की पार्षद हैं. मालूम हो कि आरोपी युवक शुक्रवार देर रात को अचानक कल्याणी घोष के मकान के सामने गया और उससे जनजाति प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के लिये आवाज लगायी. चेयरपर्सन कल्याणी घोष का कहना युवक के आने से कुछ देर पहले ही वह पार्टी कार्यालय से सटे अपने मकान में गयी थीं, दिनभर काम करने के कारण वह बेहद थक गयी थीं. उन्होंने युवक को सुबह आने को कहा, जिसके बाद युवक भड़क गया, उसने उत्पात मचाया और अश्लील भाषा में गाली-गलौज करने लगा. शोर सुनकर चेयरपर्सन अपने घर से बाहर निकलीं, जिसके बाद आरोपी युवक ने उन्हें धक्का दे दिया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. स्थानीय लोगों ने तृणमूल कर्मी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है