15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म अड्डा में शामिल हुईं अपर्णा सेन

फिल्म निर्देशक परमब्रत द्वारा निर्देशित बांग्ला फिल्म ‘एई रात तुमार आमार’ चर्चा में रही

कोलकाता. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन शनिवार को रवींद्र सदन में आयोजित एक परिचर्चा सत्र में अभिनेत्री अपर्णा सेन शामिल हुईं. फिल्म निर्देशक परमब्रत द्वारा निर्देशित बांग्ला फिल्म ‘एई रात तुमार आमार’ चर्चा में रही. इस मौके पर अंजन दत्त, मुनमुन सेन और फिल्म के अन्य कलाकार भी मौजूद थे. यहां इस फिल्म के बारे में कलाकारों ने जानकारी साझा की. इस परिचर्चा सत्र में कई सिने प्रेमियों व दर्शकों ने भाग लिया व अपने पसंदीदा फिल्मी कलाकारों से सवाल पूछे.

सिने अड्डा में शामिल हुए कई टॉलीवुड स्टार

कोलकाता. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के चौथे दिन शनिवार को भी नंदन परिसर में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. यहां रवींद्र सदन व शिशिर मंच में फिल्मों से जुड़े कई अहम विषयों पर सेमिनार व परिचर्चा आयोजित की गयी. शनिवार को सिने अड्डा में टॉलीवुड के कई सितारों ने भाग लिया. इसमें जून मालिया, चिरंजीत चटर्जी, सोहम, अभिनेत्री व विधायक शायंतिका बनर्जी, पाइोली दाम, सासंद अंकुश, श्रीजीत मुखर्जी, हरानाथ चक्रवर्ती, शताब्दी राय जैसे अन्य कलाकार शामिल हुए. शनिवार को बंगला व फ्रेंच फिल्में देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ देखी गयी. यहां नंदन परिसर में बनाये गये सेल्फी प्वाइंट व बुक स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. सिनेमा, थियेटर व शॉट फिल्मों से जुड़े कई कलाकारों का सिने अड्डा में जमावड़ा दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें