19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : अवैध माइनिंग के खिलाफ अभियान चलाकर करें कार्रवाई: डीसी

रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को कई योजनाओं की समीक्षा की. माइनिंग के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जानकारी लेने बाद अवैध खनन पर नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्देश

रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को कई योजनाओं की समीक्षा की. माइनिंग के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जानकारी लेने बाद अवैध खनन पर नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया. इधर, अबुआ आवास योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा कर डीसी ने सभी बीडीओ को योजना पर फोकस करने का निर्देश दिया.

शिकायत आये, तो उसका निष्पादन करें

उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत आये, तो उसका निष्पादन करें. रांची नगर निगम से संबंधित शिकायतों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने लाइट, साफ-सफाई फॉगिंग, अवैध पार्किंग और स्ट्रीट लाइट से संबंधित सभी शिकायतों के निष्पादन का निर्देश दिया. शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर प्राप्त शिकायत का निष्पादन करने को कहा.

मंईयां सम्मान योजना के 42 शिकायतों का निष्पादन

अधिकारियों ने डीसी को बताया कि मंईयां सम्मान योजना से संबंधित कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 42 का निष्पादन कर दिया गया है. शेष 38 के निष्पादन के लिए कार्रवाई की जा रही है. डीसी ने कहा कि व्हाट्सऐप नंबर का प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर तक करें, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक पहुंचा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें