रांची. सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया. राज्य के चार जिले हजारीबाग, रामगढ़, सिमडेगा और गुमला में विशेष रूप में अभियान चलाने की शुरुआत की गयी है. 07 दिसंबर 2024 से 18 मार्च 2024 तक टीबी उन्मूलन करने का लक्ष्य रखा गया है.
100 दिन का टास्क रखा गया
रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि आज से तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 27 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया था और आज वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. प्रधानमंत्री की सोच देश भर से टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को खत्म करने की है. इसके लिए 100 दिन का टास्क रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह 100 दोनों का अभियान है, जिसमें टीबी मरीजों की पहचान और उनका इलाज करने का लक्ष्य रखा गया है.
समुदाय की भागीदारी और एकजुटता आवश्यक है
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबु इमरान ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समुदाय की भागीदारी और एकजुटता आवश्यक है. मौके पर विधायक सीपी सिंह, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने भी टीबी संक्रमण को समाप्त करने पर जोर देते हुए अभियान का महत्व समझाया. कार्यक्रम में निदेशक प्रमुख स्वस्थ्य सेवाएं डॉ सीके शाही, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ बीके सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डॉ एसके बास्के सहित सहिया, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि व सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है