संवाददाता, पटना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि नालंदा के राजगीर स्थित महाराज जरासंध अखाड़ा को संरक्षित स्मारक घोषित किया जायेगा. साथ ही इसके भारतीय ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए अखाड़ा स्थल का जीर्णोद्धार भी सुनिश्चित कराया जायेगा. वे शनिवार को मिलर स्कूल मैदान में मगध सम्राट जरासंध जन्मोत्सव सह चंद्रवंशी स्वाभिमान रैली को संबोधित कर रहे थे. डॉ जायसवाल ने कहा कि सम्राट जरासंध न केवल महान योद्धा और राजा थे, बल्कि वह भारतीय संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान के प्रतीक थे. उनकी नेतृत्व क्षमता और उनके द्वारा स्थापित मगध साम्राज्य भारतीय इतिहास के स्वर्णिम अध्याय है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद ने 15 साल के राज में अति पिछड़ों और दलितों को आरक्षण नहीं दिया, लेकिन इन समुदायों का वोट लेकर राज किया और भ्रष्टाचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने पिछड़ा-अतिपिछडा वर्ग को उचित सम्मान और सत्ता में भागीदारी दी. उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज और अतिपिछड़ों को सम्मान देना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है. मौके पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है