आइसीएआइ (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) का चुनाव 2024 शनिवार को संपन्न हो गया. आयकर भवन, लुबी सर्कुलर रोड में मतदान सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक हुआ. केंद्रीय परिषद और क्षेत्रीय परिषद दोनों के लिए मतदान में कुल 500 पंजीकृत सदस्यों में से लगभग 180 सदस्यों ने वोट डाला. इस चुनाव में देशभर में लगभग तीन लाख पंजीकृत सदस्य चुनाव में भाग ले रहे हैं. 19 दिसंबर से वोटों की गिनती शुरू होगी. 24 दिसंबर को रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में आइसीएआइ धनबाद शाखा के अध्यक्ष राहुल सुरेका और अन्य समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने बाद श्री सुरेका ने बताया कि आइसीएआइ चुनाव का यह आयोजन संस्थान की लोकतांत्रिक प्रणाली और सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है. उन्होंने सभी मतदाताओं और प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है