19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में छाया रहा गोविंदपुर व निरसा में जाम का मुद्दा

डीसी ने दिये कई निर्देश, आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम व संबंधित विभाग को कारगर कदम उठाने को कहा

जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. डीसी ने गोविंदपुर व निरसा में जाम की समस्या का त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. साथ ही बैंकमोड़ फ्लाईओवर व सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम व संबंधित विभाग को कारगर कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा : राष्ट्रीय राजमार्ग के गोविंदपुर और निरसा में सड़क जाम एक विकराल समस्या बन गयी है. इसका मुख्य कारण एनएचएआइ की अर्धनिर्मित सर्विस लेन, एनएचएआइ की सड़क पर अतिक्रमण और सही साइनेज नहीं लगाना है. इससे जाम की समस्या के साथ आये दिन दुर्घटना हो रही है. इसकी गंभीरता को एनएचएआइ समझे और अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने व सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाये. इसके लिए जिला प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, एनएचएआइ के पदाधिकारी, गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा, राजगंज थाना के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

15 दिनों के अंदर सर्विस लेन चालू करे एनएचएआइ

उपायुक्त ने गोविंदपुर व निरसा में लगने वाले जाम को लेकर एनएचएआइ को सर्विस लेन के अधूरे निर्माण को शीघ्र पूरा करने, अतिक्रमण हटाने, गोविंदपुर थाना के पास सर्विस लेन पर खड़े वाहनों को शीघ्र हटाने व सड़क पर साइन बोर्ड लगाने आदि निर्देश दिये. उन्होंने एनएचआइ 15 दिनों के अंदर सर्विस लेन चालू करने को कहा. उपायुक्त ने गोविंदपुर और फकीरडीह में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रित को शीघ्र मुआवजा का भुगतान करने, आठ लेन सड़क पर कुछ बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को शीघ्र चालू कराने का भी निर्देश दिया.

सड़कों पर विचरण करनेवाले पशुओं के मालिकों पर लगेगा जुर्माना

उपायुक्त ने बैंकमोड़ फ्लाईओवर को लेकर भी मंथन किया. वहीं सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को लेकर नगर निगम को ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि लोग अपने पालतू जानवरों को सड़क पर छोड़ देते है, जो वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे है. उन्होंने सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर पशु मालिक पर ‘पब्लिक न्यूसेंस’ के लिए जुर्माना लगाने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

बैठक में लिये गये निर्णय

0-गोविंदपुर-निरसा को जाम मुक्त करने को लेकर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा. 0-गाड़ियों की रफ़्तार धीमी करने के लिए धनबाद-सरायढेला की तरफ से आने वाले रास्ते में गोविंदपुर मोड़ पर, टुंडी की तरफ से आने वाले रास्ते में सुभाष चौक पर, साहेबगंज की तरफ से आने वाली सड़क पर फकीरडीह चौक के पास रम्बल स्ट्रिप लगाया जायेगा. 0- बरवाअड्डा किसान चौक से साहेबगंज मोड़ तक सड़क की दोनों तरफ नाइट विजन रिफलेक्टर, साइन बोर्ड, ब्लिंकर लाइट तत्काल लगाये जायेंगे. इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

सर्विस लेन का निर्माण कार्य पूरा करे और अतिक्रमण हटाये एनएचएआइ

गोविंदपुर में सड़क हादसा रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को एक उच्च स्तरीय टीम ने जीटी रोड का निरीक्षण किया. टीम ने वाहनों के आवागमन, जीटी रोड जाम की समस्या व जीटी रोड का अधूरा निर्माण का निरीक्षण किया. गोविंदपुर ऊपर बाजार मोड, सुभाष चौक एवं साहिबगंज मोड फकीरडीह में वाहनों की आवागमन, जाम की समस्या से निजात, वाहनों का सुचारू परिचालन आदि के संबंध में विचार विमर्श किया. गोविंदपुर थाना के आगे सर्विस लेन पर वर्षों से लगी जब्त गाड़ियों को भी देखा. टीम ने जीटी रोड के दोनों किनारे के सर्विस लेन की स्थिति देखी. सड़क का निर्माण अधूरा रहने के कारण को जाना. एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के कारण सर्विस लेन का निर्माण नहीं हो पा रहा है और नालियां भी अधूरी पड़ी हुई है. टीम में अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिकरण दुर्गापुर के परियोजना निदेशक मनीष कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें