23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 12 साइबर ठग गिरफ्तार, तीन महीने में कर चुके थे करोड़ों की ठगी, जानिए लोगों को कैसे लगाते थे चुना

Cyber Crime: राजधानी पटना के साइबर थाने की पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय साइबर गिरोह द्वारा चलाये जा रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. साइबर थाना की टीम ने वहां से 12 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. जो तीन महीने में सैकड़ों लोगों को चुना लगा चुके थे.

Cyber Crime: राजधानी पटना के साइबर थाने की पुलिस ने शनिवार को रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के किराये के मकान से अंतरराज्यीय साइबर गिरोह द्वारा चलाये जा रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. साइबर थाना की टीम ने वहां से 12 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में नवादा का सरगना गोल्डन उर्फ बादल, तेलंगाना के आठ और गुजरात के तीन जालसाज शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 26 मोबाइल, 114 एटीएम कार्ड और 100 से अधिक खाता जब्त किये हैं.

सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आरएस ने कहा कि गिरोह के अन्य शातिरों के बारे में पता लगाया जा रहा है. खातों की जांच की जा रही है. गोल्डन ने इन लोगों को 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी देकर ठगी के लिए रखा था. तेलंगाना और गुजरात के इन ठगों ने पुलिस को बताया कि लोन देने के नाम पर देश भर के लोगों से ठगी की जा रही थी. गिरफ्तार गोल्डन ने रामकृष्णा नगर में किराये का घर लेकर वहां कॉल सेंटर खोल दिया था. इसके बाद लोगों को लोन देने के नाम पर ठगी कर रहा था.

बीटेक करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो सीखा ठगी का खेल

इस गिरोह का सरगना नवादा का गोल्डन कुमार उर्फ बादल है. बादल बीटेक कर चुका है. जिस कॉलेज से उसने बीटेक किया था, वहां से उसे न तो किसी कंपनी में प्लेसमेंट मिली और न ही कोई नौकरी. किसी तरह की छोटी-मोटी नौकरी मिली, लेकिन बाद में वह वापस गांव चला गया. गांव जाने के बाद वह साइबर ठगों के संपर्क में आ गया. इसके बाद उसने जामताड़ा जाकर 60 हजार खर्च किया और साइबर ठगी करना सीखा. गोल्डन के कई दोस्त और रिश्तेदार भी साइबर ठगी के इस धंधे में शामिल हैं. पुलिस को सभी का नाम पता मिल गया है, तलाश में छापेमारी चल रही है.

सोशल मीडिया के जरिये बनाते थे निशाना

पूछताछ में यह बात सामने आयी कि सभी शातिर कम ब्याज दर पर लोन देने का विज्ञापन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देते थे. जैसे ही कोई व्यक्ति उनसे संपर्क करता था, तो उसे झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करते थे. तेलंगाना और गुजरात के लोगों को इसलिए रखा जाता था ताकि लोगों को यह महसूस हो कि बैंक का कोई वरीय पदाधिकारी बात कर रहा है. बोलने की शैली और टोन से लोगों को यह भरोसा दिलाते थे कि अभी मेरी यहां पोस्टिंग हुई है और आपको लोन का ऑफर दिया जा रहा है.

Also Read: विदेश में नौकरी का लालच देकर युवक को 25 लाख में बेचा, अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करों का जुड़ा है बिहार से तार!

तीन महीने में कर चुके थे करोड़ों की ठगी

मामले की जानकारी तब हुई जब लोन के नाम पर हुई ठगी में आये मोबाइल नंबरों को पुलिस ने ट्रैक करना शुरू किया. इसके बाद इस गिरोह के बारे में पता चला. यह गिरोह पटना में तीन महीने से एक्टिव था. तीन में महीने में गिरोह सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें