Kal Ka Mausam: बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. इसका असर झारखंड में 3 दिन तक देखने को मिलेगा. रविवार से ही इसका असर दिखने लगेगा. कल का मौसम कैसा रहेगा, कहां बारिश होगी, कहां बादल गरजेंगे, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है.
8 से 10 दिसंबर तक अलग-अलग हिस्से में बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि झारखंड के मौसम का मिजाज रविवार से बदल जाएगा. 8, 9 और 10 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी हिस्से को छोड़ पूरे झारखंड में वर्षा संभव
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 8 और 9 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है. 8 दिसंबर को पश्चिमी और मध्य हिस्से में बदले मौसम का असर सबसे अधिक दिखेगा. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकती है. 9 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी झारखंड को छोड़कर प्रदेश के शेष हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
दो से तीन डिग्री तक गिरेगा दिन का तापमान
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रहा है. इससे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. न्यूनतम तापमान बढ़ने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि संताल परगना और अन्य हिस्सों में 10 दिसंबर को भी हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read
Aaj Ka Mausam: झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जानें, आज का मौसम कैसा रहेगा
रांची, जमशेदपुर समेत कई जिलों का तापमान घटा, झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
झारखंड के लोग ठिठुरने के लिए रहें तैयार, गिरने वाला है तापमान, जानें, कैसा रहेगा कल का मौसम