Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया है. कार्यशाला रविवार (8 दिसंबर) को 11 बजे से नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल में होगी.
कार्यशाला में शामिल होंगे भाजपा के ये नेता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में होने वाली इस एक दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी के साथ-साथ प्रदेश सदस्यता प्रभारी सांसद डी पुरंदेश्वरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यशाला में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रमंडल प्रभारी, सदस्यता अभियान की प्रदेश टोली, सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष, सभी जिला प्रभारी, जिला सदस्यता प्रभारी और सदस्यता अभियान की जिला टोली शामिल होगी.
शाम 7 बजे से विधायक दल की होगी बैठक
सदस्यता अभियान कार्यशाला के बाद आज ही शाम को 7 बजे से प्रदेश भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें विधायक दल के नेता पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
Also Read
झारखंड विधानसभा सत्र से पहले लगी निषेधाज्ञा, सत्ता पक्ष और विपक्ष की बैठक आज
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था, अनुपूरक बजट की तैयारी में जुटी सरकार