14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में फुस्स हुई टीम इंडिया, गुलाबी गेंद में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार, 10 विकेट से जीता मुकाबला

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए. अब दूसरी पारी में भी भारतीय टीम नहीं चल सकी और 175 रन पर ऑलआउट हो गई.

IND vs AUS:  पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम धराशायी हो गई है. पहला टेस्ट जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम इस मैच में चरमरा गया. पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट होने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में भी 175 रन पर पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए मात्र 19 रन बनाने थे, जिसको कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. दूसरी पारी में नाथन मैक्स्वीनी (10 रन) और उस्मान ख्वाजा के 9 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट का दूसरा मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया.

मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 337 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 157 रन की प्रमुख लीड दिलाने में मदद की थी. जिसके जवाब में भारत ने कल दूसरे दिन ही अपने पांच शीर्ष विकेट गंवा दिए थे. आज दिन का खेल शुरू होने पर पहले ही ओवर में कल के अविजित ऋषभ पंत मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हो गए. नीतीश रेड्डी ने फिर एक बार 42 रन की पारी खेलकर भारत को पारी की हार से बचाने में अपनी ऑलराउंड भूमिका अदा की.

दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट चटकाए, जबकि पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके. इस मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच के दो हीरो रहे. पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले मिचेल स्टार्क और उसके बाद शतकवीर ट्रेविस हेड. ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ एक बार फिर महत्वपूर्ण मौके पर जरूरी 141 रन बनाए.

गुलाबी गेंद के सरताज कंगारू

ऑस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद के खेल में अपना दबदबा बरकरार रखा है. भारत को 2020 में इसी मैदान पर 36 रन पर ऑलआउट कर पटखनी देने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फिर यह मुकाबला 10 विकेट से जीता. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को मिलाकर अब तक 13 टेस्ट गुलाबी गेंद से खेले हैं, जिनमें से उसे 12 में जीत मिली है. गाबा में इसी साल जनवरी में एकमात्र हार उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली है.

ढह गया भारतीय बल्लेबाजी क्रम

भारत की बल्लेबाजी क्रम में आई दरार फिर एक बार चौड़ी दिखी. लगातार असफल कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी नहीं चले. पिछली 12 पारियों में रोहित केवल एक बार 30 का आंकड़ा पार कर पाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी प्रसिद्ध रहे विराट कोहली भी पिछले मैच में शतक लगाने के बाद इस मैच में केवल 7 और 11 रन बना पाए. पर्थ टेस्ट के एक और शतकवीर यशस्वी जायसवाल भी इस मैच में अपना कमाल नहीं दिखा पाए और वे तो इस टेस्ट मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें